Latest Updates|Recent Posts👇

29 May 2025

जन्म प्रमाण पत्र बनवाने हेतु दस्तावेज व सामान्य प्रक्रिया

 जन्म प्रमाण पत्र बनवाने हेतु दस्तावेज व सामान्य प्रक्रिया


1.. सबसे पहले १० रूपये का नोटरी शपथ पत्र बनवाए

2. प्रधानाध्यापक द्वारा प्रमाण पत्र 

3. ग्राम प्रधान द्वारा प्रमाण पत्र 

4. माता पिता के आधार की छायाप्रति

5. उपजिलाधिकारी को संबोधित प्रार्थना पत्र





उक्त सभी दस्तावेज के साथ उपजिलाधिकारी कार्यालय में उपस्थित हो कर प्रार्थना पत्र अग्रसित बीडीओ हेतु करवाएं▶️ प्रार्थना पत्र के साथ बीडीओ कार्यालय में रिमार्क कराकर साथ में अन्य दस्तावेज 

१. जन्म सूचना प्रारूप १

२. बीडीओ को संबोधित पत्र सेक्रेटरी द्वारा

३. बीडीओ कार्यालय आदेश पत्र

लगते हुए सेक्रेटरी को प्राप्त कराएं▶️ सेक्रेटरी द्वारा आख्या लगा कर बीडीओ कार्यालय से डिस्पैच नंबर के साथ आप प्राप्त कर ले▶️ पुनः उपजिलाधिकारी कार्यालय में ले जाकर जमा करें।▶️ उपजिलाधिकारी कार्यालय द्वारा वाद पंजीकृत करते हुए सभी दस्तावेज के साथ एक आदेश प्राप्त होगा जिसे डिस्पैच नंबर के साथ प्राप्त करते हुए पुनः बीडीओ कार्यालय में जमा करें और अपने सेक्रेटरी को सूचित करें।▶️ सेक्रेटरी द्वारा आपको जन्म प्रमाण पत्र बना कर निर्गत कर दिया जाएगा।

जन्म प्रमाण पत्र बनवाने हेतु दस्तावेज व सामान्य प्रक्रिया Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news