Latest Updates|Recent Posts👇

01 May 2025

उपस्तिथि नहीं हुई लॉक, मार्च का नहीं मिला वेतन

 उपस्तिथि नहीं हुई लॉक, मार्च का नहीं मिला वेतन

अटेंडेंस लॉक नहीं होने से नगर क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों और कर्मचारियों को मार्च महीने का वेतन नहीं मिला। आर्थिक दिक्कतों से जूझ रहे शिक्षकों और कर्मचारियों ने बीएसए को पत्र भेजकर वेतन दिलाने की गुहार लगाई है।



बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों को प्रत्येक महीने की 21 तारीख को निर्धारित पोर्टल पर सभी शिक्षकों और कर्मचारियों की अटेंडेंस लॉक करनी होती है। नगर क्षेत्र में तीन परिषदीय विद्यालय संचालित हैं। इनमें कार्यरत शिक्षकों और कर्मचारियों ने नगर शिक्षाधिकारी के माध्यम से बीएसए को पत्र भेजा है। कहा कि मार्च माहीने में प्रधानाध्यापकों ने समस्त स्टाफ की निर्धारित तिथि पर अटेंडेंस लॉक की थी। जब इन स्कूलों के शिक्षकों और कर्मचारियों को मार्च महीने का वेतन नहीं मिला तो उनमें खलबली मची। विभागीय कर्मचारियों से इस बारे में पता किया तो मालूम हुआ कि उनके अटेंडेंस लॉक करने संबंधित कार्यालय के कर्मचारियों ने उनकी उपस्थिति को लॉक नहीं की। जिससे उनका वेतन आहरित नहीं हुआ है।

उपस्तिथि नहीं हुई लॉक, मार्च का नहीं मिला वेतन Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news