Latest Updates|Recent Posts👇

05 April 2025

बीएड के अभ्यर्थियों ने की भर्ती करने की मांग

 बीएड के अभ्यर्थियों ने की भर्ती करने की मांग




प्रयागराज। बीएड के अभ्यर्थियों ने भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग को लेकर शुक्रवार को उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के गेट पर प्रदर्शन किया। वे अफसरों से बात करना चाहते थे लेकिन कोई नहीं आया। अभ्यर्थियों का कहना था कि सुबह करीब साढ़े दस बजे पहुंचे तो बताया गया कि अभी बैठक चल रही है। ऐसे में अभ्यर्थी तीन-चार घंटे वहीं डटे रहे। अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि बैठक के बाद भी अफसरों ने मूड नहीं है कहते हुए मिलने से इन्कार कर दिया। इससे उनकी नाराजगी और बढ़ गई। इस दौरान डॉ. रोहित कुमार, डॉ. प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहे। युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह ने भी अफसरों के इस व्यवहार की निंदा की।

बीएड के अभ्यर्थियों ने की भर्ती करने की मांग Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news