Latest Updates|Recent Posts👇

25 April 2025

छह वर्ष आयु की बाध्यता से प्राइमरी में नहीं बढ़े नामांकन

 छह वर्ष आयु की बाध्यता से प्राइमरी में नहीं बढ़े नामांकन


छह वर्ष की आयु की बाध्यता की वजह से प्राइमरी स्कूलों में बच्चों की नामांकन संख्या नहीं बढ़ पा रही है। शिक्षक बच्चों की नामांकन संख्या बढ़ाने के लिये शहर व ग्रामीण इलाकों में घर-घर बच्चों को खोज रहे हैं।
स्कूलों से रोजाना एक व दो बच्चे बिना दाखिले के लौट रहे हैं। अभिभावक मजबूरी में इन बच्चों के दाखिले निजी स्कूलों में करा रहे हैं। निजी स्कूल नर्सरी, एल केजी व यू केजी में दाखिला आसानी से लेते हैं। शिक्षकों का कहना है कि उम्र में ढील नहीं दी गई तो इस बार छात्र संख्या और भी कम हो जाएगी। बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने 28 मार्च 2025 को बीएसए को जारी आदेश में 31 जुलाई तक छह वर्ष की आयु पूरी करने वाले बच्चों के कक्षा-एक में दाखिले के निर्देश दिये थे.




औसतन 10 से 15 प्रवेश

लखनऊ में 1618 प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूल हैं। स्कूल वार 20 से 50 बच्चों के दाखिले हैं लेकिन पहली कक्षा में औसतन 10 से 15 बच्चों के दाखिले हो पाए हैं। कुछ स्कूलों में यह संख्या और कम है। जोन दो स्थित प्राइमरी स्कूल के प्रधानाध्यापक का कहना है कि पहली कक्षा में अभी तक सिर्फ 10 बच्चों के दाखिले हुए हैं।

छह वर्ष आयु की बाध्यता से प्राइमरी में नहीं बढ़े नामांकन Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news