Latest Updates|Recent Posts👇

04 April 2025

राम नवमी से पूर्व शिक्षकों को मिले वेतन। सनत कुमार सिंह

 राम नवमी से पूर्व शिक्षकों को मिले वेतन। सनत कुमार सिंह



वाराणसी।  *उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ वाराणसी के वरिष्ठ शिक्षक नेता सनत कुमार सिंह ने बताया कि वित्तीय वर्ष समाप्त होने से शासन द्वारा वेतन हेतु ग्राण्ट प्राप्त होने में प्रायः विलम्ब होता है, जिससे शिक्षकों को माह मार्च वेतन नहीं मिल सका है। सनत कुमार सिंह ने कहा कि सभी कर्मचारियों के साथ साथ बेसिक शिक्षकों को भी माह मार्च का वेतन प्रदान करने हेतु समस्त जिलाधिकारी व मुख्य/वरिष्ठ कोषाधिकारी को उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्देश जारी किया गया है। संघ की मांग है कि शासन के उक्त निर्देश के अनुक्रम में तत्परता बरतते हुए राम नवमी से पूर्व वेतन का भुगतान किया जाये*।

     @Sanat_Kr_Singh

     Uppss_Varanasi

राम नवमी से पूर्व शिक्षकों को मिले वेतन। सनत कुमार सिंह Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news