Latest Updates|Recent Posts👇

24 April 2025

मौसम के तेवर लगातार तल्ख, भीषण गर्मी से स्कूलों में बेहोश हो रहे परिषदीय बच्चे

 मौसम के तेवर लगातार तल्ख, भीषण गर्मी से स्कूलों में बेहोश हो रहे परिषदीय बच्चे


अंबेडकरनगर। मौसम के तेवर लगातार तल्ख होते जा रहे हैं। अप्रैल में ही तापमान 40 डिग्री पार कर चुका है। बुधवार को तेज धूप के बीच चली 29 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से लू ने अपना प्रकोप दिखाया। अधिकतम तापमान 41 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।



 वहीं, बुधवार दोपहर परिषदीय विद्यालयों में गर्मी से बेहाल कई बच्चे बेहोश हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार देकर घर भेजा गया। अस्पताल में डायरिया, डिहाइड्रेशन के मरीजों की संख्या में इजाफा हो गया है। उधर, बिजली ने भी पूरा दिन रुलाया। मौसम विभाग आने वाले शनिवार तक तापमान 42 डिग्री के आसपास रहने के आसार जताए हैं।

मौसम के तेवर लगातार तल्ख, भीषण गर्मी से स्कूलों में बेहोश हो रहे परिषदीय बच्चे Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news