Latest Updates|Recent Posts👇

29 April 2025

प्रधानाचार्य के समर्थन में ग्राम प्रधान के साथ अभिभावकों ने सौंपा ज्ञापन

 प्रधानाचार्य के समर्थन में ग्राम प्रधान के साथ अभिभावकों ने सौंपा ज्ञापन


प्रतापगढ़। विकासखंड मानधाता स्थित प्राथमिक विद्यालय सराय मुरार सिंह के ग्राम प्रधान और अभिभावकों ने प्रधानाचार्य के समर्थन में डीएम को ज्ञापन सौंपा। आरोप है कि शिक्षामित्र के समय से न आने से विद्यालय में पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है। मोबाइल में व्यस्त रहने के साथ विद्यार्थियों से मारपीट का आरोप भी अभिभावकों ने लगाया।

तीन दिसंबर 2024 को शिक्षामित्र ने अनधिकृत रूप से विद्यालय में अपने पति व अन्य को




बुलाकर शिक्षण कार्य को बाधित किया। आठ दिसंबर को उनके पति ने प्रधानाचार्य को जान से मारने की धमकी दी। डायल 112 पर शिकायत करने के साथ पुलिस को तहरीर भी दी गई। लोगों का कहना पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है।



ग्राम प्रधान संतरा के साथ अभिभावकों ने मामले की निष्पक्ष जांच कराए जाने के लिए डीएम को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर प्रदीप यादव, रन्नो पटेल, मनोज कुमार मौर्य, सविता मौर्य, रंजीत पटेल, अतुल मिश्रा, विनादे कुमार मौर्य, अब्दुल हफीज मौजूद रहे।

प्रधानाचार्य के समर्थन में ग्राम प्रधान के साथ अभिभावकों ने सौंपा ज्ञापन Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news