Latest Updates|Recent Posts👇

20 March 2025

प्रदेश में दो दिन बाद फिर बूंदाबांदी के आसार

 प्रदेश में दो दिन बाद फिर बूंदाबांदी के आसार


प्रदेश में पिछले दो दिनों में हुई बूंदाबांदी के बाद शुक्रवार से मौसम में फिर बदलाव के संकेत हैं। मौसम विभाग के अनुसार 20 मार्च से प्रदेश के दक्षिणी इलाकों सोनभद्र, मिर्जापुर के साथ ही उत्तर-पश्चिमी इलाकों सहारनपुर, मेरठ, मुजफ्फरनगर आदि में बूंदाबांदी के आसार हैं। वहीं, 19 से पछुआ हवा की रफ्तार



मंगलवार सुबह से प्रदेश में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा
चली। इससे ज्यादातर इलाकों में पारे में गिरावट दर्ज की गई। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से बंगाल की खाड़ी व अरब सागर से नमी लेकर चलने वाली पुरवाई के चलते कई इलाकों में बूंदाबांदी के आसार हैं। इसके बाद फिर से मौसम यू टर्न लेगा और पारे में उछाल देखने को मिलेगा। इससे पहले 18 से 20 मार्च तक मौसम शुष्क रहेगा।

प्रदेश में दो दिन बाद फिर बूंदाबांदी के आसार Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news