Latest Updates|Recent Posts👇

03 March 2025

पंचायत चुनाव में तीन हजार मतदाताओं पर एक बीएलओ होंगे तैनात

 पंचायत चुनाव में तीन हजार मतदाताओं पर एक बीएलओ होंगे तैनात


कानपुर। राज्य निर्वाचन आयोग ने इस वर्ष होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। एडीएम सिटी डाॅ. राजेश कुमार ने चारों तहसीलों के एसडीएम को पत्र जारी कर बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) और पर्यवेक्षकों की सूची मांगी है।
मतदाता सूची के संसोधन में समस्या न हो इसके लिए 3000 मतदाताओं पर एक बीएलओ की तैनाती की जाएगी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत व ग्राम पंचायतों के चुनाव होते हैं। चुनाव में मतदाता सूची संशोधित करने के लिए बीएलओ की ड्यूटी लगाई जानी है।
इससे पहले उनकी सूची राज्य निर्वाचन आयोग को भेजी जाएगी। जिला प्रशासन भी पंचायत चुनाव की घोषणा से पहले तैयारी में जुट गया है। सदर, घाटमपुर, नर्वल व बिल्हौर तहसील के एसडीएम को पत्र भेजकर बीएलओ की सूची मांगी गई है।



एडीएम सिटी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि शिक्षकों, लेखपालों, ग्राम पंचायत सचिवों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका का ब्योरा लेना है। इसी आधार पर पंचायत चुनाव की मतदाता सूची में मतदाताओं के नाम बढ़ाने व घटाने का काम होगा। पर्यवेक्षक में राजस्व निरीक्षक, सहायक विकास अधिकारी, कृषि निरीक्षक, माध्यमिक स्कूलों के शिक्षक नियुक्त होंगे।

पंचायत चुनाव में तीन हजार मतदाताओं पर एक बीएलओ होंगे तैनात Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news