Latest Updates|Recent Posts👇

23 March 2025

शिक्षकों की समस्याओं का हो निराकरण: सनत कुमार सिंह

 शिक्षकों की समस्याओं का हो निराकरण: सनत कुमार सिंह


➡️शिक्षकों की समस्याओं का हो निराकरण। सनत कुमार सिंह

➡️पुलिस भर्ती परीक्षा के पारिश्रमिक का हो भुगतान। सनत कुमार सिंह
 
 ➡️शिक्षकों को  मिले प्रोन्नत वेतनमान का लाभ । सनत कुमार सिंह
 
 ➡️आनलाइन दर्ज हो जी पी एफ का लेखा जोखा। सनत कुमार सिंह

वाराणसी । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ वाराणसी के वरिष्ठ शिक्षक प्रतिनिधि सनत कुमार सिंह ने बताया कि परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की समस्याओं को लेकर विभागीय अधिकारियों को पत्र के जरिये अवगत कराया गया है। परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को वर्ष 2006 से अब तक लम्बित प्रोन्नत वेतनमान का लाभ नहीं मिला। शिक्षकों के निरीक्षण के समय अनुपस्थित व अन्य कारणों से अवरुद्ध किये गये वेतन को बहाल करने व निलम्बित शिक्षकों को सवेतन बहाल किया जाना जरूरी है। सनत कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षकों के बकाया वेतन,महॅंगाई भत्ता व बोनस इत्यादि का बकाया भुगतान सहित परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के जी.पी.एफ. का लेखा-जोखा आनलाइन पोर्टल पर अपलोड किया जाना एवं पुलिस भर्ती परीक्षा का पारिश्रमिक का भुगतान जल्द किया जाना आवश्यक है।
            
                              भवदीय,


                (सनत कुमार सिंह)




 

शिक्षकों की समस्याओं का हो निराकरण: सनत कुमार सिंह Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news