Latest Updates|Recent Posts👇

01 March 2025

पश्चिम यूपी में बारिश के साथ ओले गिरने के आसार, यह जनपद चपेट में..

 पश्चिम यूपी में बारिश के साथ ओले गिरने के आसार, यह जनपद चपेट में..


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बदले हुए मौसम के बीच शुक्रवार को मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर आदि में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिली। शनिवार को पश्चिम के 11 जिलों में बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को जिन इलाकों में बारिश होगी वहां 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चलेगी। वहीं प्रदेश में पश्चिम से लेकर पूरब के तराई वाले इलाकों के 35 से ज्यादा जिलों के लिए वज्रपात की चेतावनी है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि सक्रिय




पश्चिमी विक्षोभ का असर शनिवार को पश्चिम से पूरब तक दिखेगा। रविवार से हवा का रुख पछुआ हो जाएगा और रफ्तार भी बढ़ जाएगी। दिन का पारा फिर से चढ़ना शुरू होगा। सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर व आसपास के इलाकों में ओले गिरने की संभावना है। वहीं गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर, हरदोई समेत आसपास के कई अन्य जिलों में बारिश के साथ वज्रपात भी हो सकता है

पश्चिम यूपी में बारिश के साथ ओले गिरने के आसार, यह जनपद चपेट में.. Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news