Latest Updates|Recent Posts👇

15 February 2025

आ रहा एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस, बदलेगा मौसम, यूपी में इस दिन होगी बारिश

 आ रहा एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस, बदलेगा मौसम, यूपी में इस दिन होगी बारिश


उत्तर भारत में इन दिनों गर्मी पड़नी शुरू हो गई है। दोपहर के समय तेज धूप निकल रही है। आने वाले दिनों में भी तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है। इस बीच, यूपी में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग ने बताया है कि एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आने जा रहा है, जिसकी वजह से पश्चिमी यूपी में 20 फरवरी को बरसात होगी।

मौसम विभाग के अनुसार, 17 फरवरी को एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों पर असर डालेगा, जिसकी वजह से मौसम बदलेगा। इसके चलते पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 20 फरवरी को बारिश होने वाली है। वहीं, कई अन्य राज्यों में भी बरसात का अलर्ट जारी किया गया है। जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, लद्दाख में 17-20 फरवरी, हिमाचल प्रदेश में 19 और 20 फरवरी, राजस्थान में 18-20 फरवरी, पंजाब, हरियाणा में 20 फरवरी को बारिश होने वाली है।




उत्तर भारत में लगभग ठंड भी खत्म हो गई है। आने वाले तीन से चार दिनों में तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने जा रही है। यूपी की राजधानी की बात करें तो जल्द ही अधिकतम तापमान 30 डिग्री तक पहुंचने वाला है।

लखनऊ में 14 फरवरी को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 27 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जबकि 15 फरवरी को 11 और 28 डिग्री रहने वाला है। इसके बाद 16 फरवरी को मिनिमम टेम्प्रेचर 12 और मैक्सिमम टेम्प्रेचर 30 डिग्री रहेगा। शुक्रवार को दिन में तेज हवाएं चलीं, जबकि आने वाले दिनों में सुबह के समय हल्का कोहरा छाए रहने का अलर्ट जारी किया गया है।

आ रहा एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस, बदलेगा मौसम, यूपी में इस दिन होगी बारिश Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news