Latest Updates|Recent Posts👇

11 February 2025

यूट्यूब सत्र से.. महत्वपूर्ण बातें जो शिक्षकों को करनी हैं

 यूट्यूब सत्र से.. महत्वपूर्ण बातें जो शिक्षकों को करनी हैं


*यूट्यूब सत्र से*



1️⃣ निपुण लक्ष्य से आंकलन में इस बार बच्चे की लिखने की copy की फोटो भी अपलोड की जाएगी...



2️⃣ बच्चों का रिजल्ट पूटी तरह से ऑनलाइन ही भरा जायेगा..



3️⃣ udise की तरह सभी बच्चों की हाईट और वजन भी होलिस्टिक रिपोर्ट कार्ड में भरी जाएंगी..

*यू ट्यूब सेशन के मुख्य बिंदु-*



👉🏽 विद्यालयों में उपलब्ध कराए गए ICT उपकरण का प्रयोग कैसे करें पर प्रकाश डाला गया क्या करना है और क्या नहीं करें पर विस्तृत चर्चा की गई।

👉🏽 प्रेरणा पोर्टल पर होलस्टिक रिपोर्ट कार्ड कैसे अपडेट करें बच्चों के समग्र विकास की रिपोर्ट अब आनलाइन की जायेगी विस्तार से पूरी प्रक्रिया बताई गई 




👉🏽 17 फरवरी 2025 से डी एल एड प्रशिक्षुओं द्वारा चयनित विद्यालयों में निपुण लक्ष्य एप के माध्यम से निपुण असेसमेंट किया जाएगा जिसमें बच्चों की अधिगम दक्षताओं का आकलन किया जाएगा इस बार निपुण लक्ष्य एप पर बच्चों की संख्या प्रेरणा पोर्टल पर दर्ज बच्चों के अनुसार प्रदर्शित होगी सभी त्रुटियों को ठीक कर दिया गया है। दो महत्वपूर्ण बिंदु इस बार शामिल किया गया है

*1- बच्चों के लेखन कार्य की फोटो निपुण लक्ष्य एप पर अपलोड की जाएगी*

*2- कक्षा शिक्षक का डिटेल भी अपलोड किया जाएगा।*

सभी शिक्षकों से अनुरोध है असेसमेंट से पूर्व सभी बच्चों के साथ लेखन अभ्यास कार्य अवश्य करें जिससे बच्चे असेसमेंट में सहज रहें और बेहतर प्रदर्शन कर सकें।

👉🏽 विभाग द्वारा प्रेषित समस्त प्रिन्ट सामग्री का शत् प्रतिशत उपयोग सुनिश्चित किया जाए आकलन ट्रैकर, निपुण तालिका, शिक्षक डायरी नियमित अद्यतन की जाय।

यूट्यूब सत्र से.. महत्वपूर्ण बातें जो शिक्षकों को करनी हैं Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news