Latest Updates|Recent Posts👇

28 February 2025

परिषदीय विद्यालयों में 111 अध्यापक, शिक्षामित्र और अनुदेशकों का एक दिन का वेतन कटेगा

 परिषदीय विद्यालयों में 111 अध्यापक, शिक्षामित्र और अनुदेशकों का एक दिन का वेतन कटेगा

बलिया। बीएसए मनीष कुमार सिंह ने निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले 111 अध्यापक, शिक्षामित्र और अनुदेशकों को नोटिस देते हुए एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है। साथ ही जवाब भी मांगा है।

बीएसए ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक और जनपद तथा ब्लाॅक स्तरीय टास्क फोर्स ने प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान परिषदीय विद्यालयों में 111 अध्यापक, शिक्षामित्र और अनुदेशक बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाए गए। बीएसए ने संबंधित शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशकों का एक दिन का वेतन एवं मानदेय काटने का आदेश दिया है। साथ ही संबंधितों से सात कार्य दिवस के अन्दर जवाब खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराने के लिए कहा है।




वहीं, बीएसए ने अनुपस्थित शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशकों के प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया है कि यह स्पष्ट करें कि विद्यालय से बार-बार अनुपस्थित कार्मिकों पर उन्होंने कार्रवाई क्यों नहीं की। खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि ऐसे कार्मिक जो तीन या तीन से अधिक बार अनधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए हैं, उनके विरुद्ध कार्रवाई के लिए रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराएं

परिषदीय विद्यालयों में 111 अध्यापक, शिक्षामित्र और अनुदेशकों का एक दिन का वेतन कटेगा Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news