Latest Updates|Recent Posts👇

09 January 2025

U.P. में अब बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं मिल सकेगा

 U.P. में अब बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं मिल सकेगा


लखनऊ, । परिवहन आयुक्त ने सड़क सुरक्षा में सुधार के लिए सभी जिलों में सख्त कदम उठाने के लिए कवायद शुरू कर दी है। आयुक्त ने बुधवार को सभी डीएम और एसपी को पत्र भेजा है कि हेलमेट न पहनने वालों के वाहन का चालान जरूर किया जाए।
पेट्रोल पम्प संचालकों के साथ संवाद कर कर्मचारियों को जागरूक करें कि हेलमेट न पहनने वालों को पेट्रोल न दें। उन्होंने पत्र में वर्ष 2019 में नोएडा के अंदर नो हेलमेट-नो फ्यूल व्यवस्था के सख्ती से लागू होने का उदाहरण भी दिया है। परिवहन आयुक्त बीएन सिंह ने पत्र में हर 15 दिन पर समीक्षा को कहा है।




चार से ज्यादा उम्र के बच्चों को भी हेलमेट जरूरी चार से अधिक आयु के बच्चों को भी हेलमेट जरूरी है। सिर्फ सिख धर्म के लोगों को पगड़ी की वजह से इस नियम से छूट दी गई है। आयुक्त ने अफसरों से कहा है कि व्यवस्था पायलट प्रोजेक्ट की तरह शहरी इलाकों में लागू की जाए।

U.P. में अब बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं मिल सकेगा Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news