Latest Updates|Recent Posts👇

05 January 2025

UP में मौसम बदलने के संकेत, आज से कई जिलों में खिल सकती है धूप, तापमान में होगी बढ़ोतरी

 UP में मौसम बदलने के संकेत, आज से कई जिलों में खिल सकती है धूप, तापमान में होगी बढ़ोतरी


 राजधानी में शनिवार को घने कोहरे और पछुआ हवाओं संग कंपाने वाली ठंड पड़ने से लोग बेहाल रहे। मौसम विभाग की ओर से शनिवार के लिए भीषण ठंड का अलर्ट रहा। सुबह की हवा में घुली ठंड लोगों को सीधे हड्डियों में चुभती महसूस हुई। कोहरे की मोटी परत की वजह से लखनऊ में शुक्रवार की रात से शनिवार की सुबह तक दृश्यता शून्य तक सिमटी रही।


हालांकि रात के पारे में 2 डिग्री की बढत रही लेकिन गलन से कोई राहत नहीं मिली। मौसम विभाग का कहना है कि रविवार को राजधानी में दिन में गुनगुनी धूप खिलने से गलन व ठिठुरन से फिलहाल थोड़ी राहत के आसार हैं। सोमवार तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़त देखने को मिलेगी।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से फिलहाल दो दिनों के लिए लखनऊ में कोहरे के घनत्व में कमी आने और शीत दिवस से भी राहत मिलने के आसार हैं। सोमवार के बाद फिर से तापमान में गिरावट आएगी और फिर से ठंड बढ़ेगी। शनिवार को 2 डिग्री की बढ़त के साथ न्यूनतम पारा 8.6 डिग्री और दिन में अधिकतम तापमान 0.8 डिग्री की बढ़त के साथ 17.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।




शनिवार को लखनऊ के छह वायु प्रदूषण मापक स्टेशनों में से गोमतीनगर, अलीगंज और लालबाग की हवा की गुणवत्ता नारंगी यानी खराब श्रेणी में दर्ज हुई। बाकी तीन स्टेशनों बीबीएयू, कुकरैल और तालकटोरा की हवा पीली यानी मध्यम श्रेणी में दर्ज हुई


लखनऊ के एक्यूआई का हाल

लालबाग- 274 - नारंगी- खराब


गोमतीनगर- 212 - नारंगी- खराब


अलीगंज- 298 - नारंगी- खराब


बीबीएयू- 144 - पीला- मध्यम


कुकरैल - 150 - पीला- मध्यम

तालकटोरा - 200 - पीला- मध्यम

UP में मौसम बदलने के संकेत, आज से कई जिलों में खिल सकती है धूप, तापमान में होगी बढ़ोतरी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news