Latest Updates|Recent Posts👇

01 January 2025

छात्राओं से अश्लील हरकत में शिक्षक निलंबित, BSA ने जाँच के बाद किया निलंबन

 छात्राओं से अश्लील हरकत में शिक्षक निलंबित, BSA ने जाँच के बाद किया निलंबन

हाथरसः एक सहायक अध्यापक अपनी मर्यादाओं को ही भूल गया। विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं से अश्लील हरकत करता था। शिकायत पर मारपीट की धमकी देता था। कई दिन से प्रताड़ना झेल रहीं छात्राओं की शिकायत पर की गई जांच में आरोप प्रथमदृष्टया सही पाए गए। बीईओ की जांच रिपोर्ट के आधार पर बीएसए स्वाति भारती ने सहायक अध्यापक अखिलेश कुमार अंबेश को निलंबित कर दिया है।
मामला प्राथमिक विद्यालय, पहाड़पुर का है। यहां अखिलेश कुमार अंबेश कई वर्षों से सहायक अध्यापक के रूप में कार्यरत है। विद्यालय में लगी शिकायत पेटिका 21 दिसंबर को खोली गई तो



उसमें अखिलेश की शिकायत के चार पत्र मिले। ये कक्षा छह और आठ की चार छात्राओं के थे। इन पत्रों में लिखा था कि शिक्षक उन्हें गलत जगह छूता है। उल्टी-सीधी बातें करता है। विरोध करने पर मारपीट करता है। इसके बारे में प्रभारी प्रधानाध्यापक नीरज सेंगर ने विभागीय अधिकारियों को 27 दिसंबर को पत्र भेजकर अवगत कराया। शिकायत के बाद खंड शिक्षा अधिकारी भुवनेश कुमार


ने स्कूल में पहुंचकर जांच की। छात्राओं व उनके अभिभावकों से बात की। इसकी रिपोर्ट सोमवार को बीएसए को सौंपी। इसमें छात्राओं की शिकायत को प्रथमदृष्टया सही माना गया है। बीएसए ने सहायक अध्यापक अखिलेश कुमार अंबेश पर शारीरिक शोषण करने, मारपीट, धमकाने, पढ़ाने में रुचि न लेने, बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने, विभाग की छवि को धूमिल करने के आरोप में दोषी मानते हुए निलंबन की कार्रवाई की है। विभागीय जांच के लिए खंड शिक्षा अधिकारी आलोक प्रताप श्रीवास्तव को नामित किया है। आरोपित शिक्षक वर्ष 2019 में 'कौन बनेगा करोड़पति' में भी आ चुका है।


छात्राओं से अश्लील हरकत में शिक्षक निलंबित, BSA ने जाँच के बाद किया निलंबन Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news