Latest Updates|Recent Posts👇

17 January 2025

छुट्टी का ठोस आधार न मिला तो सेवामुक्त किए जाएंगे शिक्षामित्र, अवैतनिक अवकाश का नहीं है नियम

 छुट्टी का ठोस आधार न मिला तो सेवामुक्त किए जाएंगे शिक्षामित्र, अवैतनिक अवकाश का नहीं है नियम


लखनऊ। राजधानी सहित मंडल के सभी छह जनपदों में लगातार अवकाश पर चल रहे शिक्षामित्रों का ब्योरा मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक ने तलब किया है। इनके लगातार अवकाश लेने का आधार भी मांगा गया है। अगर ठोस आधार नहीं मिला तो शिक्षामित्र सेवामुक्त किये जायेंगे.

इन शिक्षामित्रों के अवकाश पर रहने से 50 हजार बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी। अमर उजाला ने बुधवार को खबर प्रकाशित कर इस मुद्दे को उठाया था। इसके बाद विभाग ने ऐसे शिक्षामित्रों की सूची बेसिक शिक्षा अधिकारियों से मांगी है। बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारियों से इस संबंध में रिपोर्ट मंगानी शुरू कर दी है। लखनऊ सहित सीतापुर, लखीमपुर, हरदोई, उन्नाव और रायबरेली के सरकारी विद्यालयों के 270 शिक्षामित्र लगातार अवकाश पर हैं। ये दूसरे कामों में लगे हैं.



11 माह का मिलता है मानदेय

प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के महामंत्री कौशल कुमार सिंह कहते हैं कि शिक्षामित्रों को 10 हजार रुपये महीना के हिसाब से 11 महीने का मानदेय मिलता है। इतने में इनके परिवार का पेट नहीं पलता है। 31 दिसंबर से 14 जनवरी और 01 से 14 जून की छुट्टी में मानदेय कट जाता है। मानदेय बढ़े तो शिक्षामित्र मन से काम करेंगे।

शिक्षामित्रों के अवैतनिक अवकाश का नहीं है नियम

शिक्षामित्रों के अवैतनिक अवकाश का नियम नहीं है। लगातार अवकाश पर रहने का ठोस कारण नहीं मिला तो ऐसे शिक्षामित्र सेवा से बाहर किए जाएंगे। श्याम किशोर तिवारी, एडी बेसिक लखनऊ मंडल


छुट्टी का ठोस आधार न मिला तो सेवामुक्त किए जाएंगे शिक्षामित्र, अवैतनिक अवकाश का नहीं है नियम Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news