Latest Updates|Recent Posts👇

16 January 2025

डीएलएड परीक्षा के लिए कल से भरे जाएंगे आवेदन

 डीएलएड परीक्षा के लिए कल से भरे जाएंगे आवेदन


प्रयागराज। डीएलएड द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर के दो लाख से अधिक प्रशिक्षुओं की परीक्षाएं फरवरी के दूसरे सप्ताह में प्रस्तावित हैं। जिन अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुसार पूरा हो गया है, परीक्षा के लिए उनके आवेदन पत्र 17 से 25 जनवरी तक भरे जाएंगे।

परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के प्राचार्यों को निर्देश दिए हैं कि प्राचार्यों को निर्देश दिए हैं कि 25 जनवरी तक आवेदन भरवाने की प्रक्रिया पूरी कर लें। निजी प्रशिक्षण संस्थानों के ऑनलाइन आवेदन पत्रों को संबंधित डायट प्राचार्य 18 से 27 जनवरी तक प्रमाणित करते हुए स्वीकृति देंगे।



सचिव ने कहा है कि निर्धारित तिथि के बाद किसी भी परिस्थिति में कोई अतिरिक्त समय नहीं दिया जाएगा और केवल ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र स्वीकार किए जाएंगे। पिछले सेमेस्टर की परीक्षाओं में कुछ डायट प्राचार्यों ने ऑनलाइन आवेदन न पूरित करने वाली संस्थानों के ऑफलाइन आवेदन अग्रसारित कर दिए थे। इस बार यह स्थिति नहीं होनी चाहिए, वरना उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए कार्रवाई की संस्तुति की जाएगी


डीएलएड परीक्षा के लिए कल से भरे जाएंगे आवेदन Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news