आंगनबाड़ी में पंजीकृत बच्चों की भी बनेगी अपार आईडी
ललितपुर। प्रारंभिक स्तर से ही बच्चों की निगरानी बढ़ाने के उद्देश्य से अब स्कूली छात्रों की तरह आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ने वाले बच्चों के भी अपार (आटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक एकाउंट रजिस्ट्री) पहचान पत्र बनाए जाएंगे। विभाग ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। जल्द ही इनको बनाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
जिले मेें 1124 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं। बच्चों को शुरुआत के तीन साल तक आंगनबाड़ी या बालवाटिका में पढ़ाई करनी होती है। जिसमें 3 से 6 वर्ष आयुवर्ग के बच्चे रहते है। जनपद में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में करीब 75186 बच्चे पंजीकृत। आंगनबाड़ी में तीन वर्ष पढ़ाई करने के बाद उनका प्रवेश प्राथमिक विद्यालय में कक्षा एक में कराया जाता है, जिसके बाद उनकी आगे की पढ़ाई होती है। बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके।
विभागीय अधिकारियों के मुताबिक सभी छात्रों की अपार आइडी तैयार हो जाने से देश के किसी भी हिस्से में उनके पढ़ाई के लिए जाने पर उन्हें आसानी से ट्रैक किया जा सकेगा। उनके शैक्षणिक प्रदर्शन पर भी नजर रखी जा सकेगी। जनपद में इसको लेकर कवायद शुरू कर दी गई है। जल्द ही अपार आईडी बनाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।