Latest Updates|Recent Posts👇

23 January 2025

695 रुपये में मनेगा वार्षिकोत्सव

 695 रुपये में मनेगा वार्षिकोत्सव


बिजनौर : बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित
सरकारी स्कूलों में अभी अर्धवार्षिक परीक्षा की समय सारणी में अधिकारियों द्वारा की गई गलतियों का शोर थमा भी नहीं था कि 695 रुपए की धनराशि से वार्षिकोत्सव मनाने का एक नया फरमान चर्चा का विषय बन गया है। दरअसल महानिदेशक ने सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भेजे पत्र में आदेश दिया है कि सरकारी स्कूलों में 

 


वार्षिकोत्सव मनाया जाए। वार्षिकोत्सव में पब्लिक स्कूलों की तर्ज पर विभिन्न प्रतियोगिताएं, सेल्फी प्वाइंट सभी कुछ आयोजित करने के आदेश दिए हैं व उसके लिए 695 की धनराशि जारी की गई है जो ऊंट के मुंह में जीरा की कहावत को सार्थक कर रही है। इस आदेश से सांसत में आ गए हैं नाम न छापने की शर्त पर अनेक शिक्षकों ने बताया कि उच्च अधिकारी अजीब तरह की धनराशि जो पूर्णांकों में भी नहीं है क्यों भेजते हैं। इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी योगेंद्र कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उच्चाधिकारियों के आदेश का पालन कराया जाएगा।

695 रुपये में मनेगा वार्षिकोत्सव Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news