Latest Updates|Recent Posts👇

24 December 2024

शादी कार्ड में 'सपरिवार' की जगह लिख दी गजब बात, पढ़ने वाले नहीं रोक पा रहे हंसी

 शादी कार्ड में 'सपरिवार' की जगह लिख दी गजब बात, पढ़ने वाले नहीं रोक पा रहे हंसी


गोड्डा. सोशल मीडिया के चक्कर में एक शादी का कार्ड फंस गया और ऐसा घूमा कि शेयर करने वाले को ही उसे डिलीट करना पड़ा. हालांकि, तब तक ये कार्ड दूर तक वायरल हो चुका था और अब तो ये सुर्खियों में आ गया है. दरअसल, शादी के कार्ड में आमंत्रित शख्स का नाम लिखने के बाद ‘सपरिवार’ की जगह एक ऐसी बात लिख दी गई, जिसे पढ़ने के बाद लोग हंसी नहीं रोक पा रहे हैं.

मजाक-मजाक में यह कार्ड लोग अपने जान-पहचान वालों को शेयर करते गए और अब ये कार्ड कई प्रदेशों में वायरल हो चुका है. बता दें कि यह कार्ड झारखंड के गोड्डा के हनवारा थाना क्षेत्र में होने वाली एक शादी का है, जिसका निमंत्रण गोड्डा के ही एक शिक्षक को दिया गया था. हालांकि, लोकल 18 ने जब कार्ड पर दिए गए नंबर पर बातचीत की तो जानकारी मिली कि कार्ड पर लिखा नाम लक्ष्मण गोस्वामी एक शिक्षक का है, जो ट्यूशन पढ़ाते हैं.

शिक्षक भी हैरान

यह भी बताया गया कि ट्यूशन के ही किसी बच्चे ने अपने शिक्षक को मजाक स्वरूप निमंत्रण कार्ड में सपरिवार की जगह ये मजाकिया बात लिख दी. इसके बाद शिक्षक ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से कार्ड की फोटो को पोस्ट कर दिया. शिक्षक की आईडी से पोस्ट ये कार्ड धीरे-धीरे इतना वायरल हो गया कि शिक्षक खुद हैरान रह गए.

कार्ड में लिख दी ये बात..

शादी के कार्ड पर शिक्षक का नाम लिखने के बाद जहां सपरिवार लिखा जाता है, वहां पर लिखा गया, ‘पड़ोसन के साथ आएं अन्यथा ना आएं धन्यवाद” जिसके बाद शिक्षक लक्ष्मण गोस्वामी ने अपने सोशल मीडिया आईडी से इस कार्ड का फोटो शेयर किया और उसके कैप्शन में लिख, “जब से यह निमंत्रण पाया हूं. 10 बार पड़ोसन के घर चक्कर लगा चुका हूं”. वहीं, अब जो भी इस कार्ड को देख-पढ़ रहा है, उस वह हंस पड़ रहा है और अपने जानने वालों को सेंड कर दे रहा है.


 

शादी कार्ड में 'सपरिवार' की जगह लिख दी गजब बात, पढ़ने वाले नहीं रोक पा रहे हंसी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news