Latest Updates|Recent Posts👇

12 December 2024

उत्तर प्रदेश में ठिठुरन भरी सर्दी दस्तक दे चुकी है। यूपी के ज्यादातर इलाकों में

 उत्तर प्रदेश में ठिठुरन भरी सर्दी दस्तक दे चुकी है। यूपी के ज्यादातर इलाकों में


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में ठिठुरन भरी सर्दी दस्तक दे चुकी है। यूपी के ज्यादातर इलाकों में बुधवार को दिन में भी सर्द हवाएं चलीं। इस साल अक्तूबर के बाद ऐसा पहली बार है जब बुधवार को पश्चिमी जिलों समेत प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे चला गया। बृहस्पतिवार के लिए मौसम विभाग ने 25 से ज्यादा जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। वहीं तराई में कोहरे का अलर्ट है। अगले पांच दिन तक शीतलहर चलने के आसार हैं।



आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पिछले पांच दिनों में प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में न्यूनतम पारे में पांच डिग्री तक की गिरावट देखने को मिली है। सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के प्रभाव व पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी और
पहाड़ी इलाकों से आ रही ठंडी उत्तर- पश्चिमी हवाओं के असर से मौसम में बदलाव आया है। अगले कुछ दिनों में तापमान में अभी और गिरावट के आसार हैं।
मौसम विभाग ने ने बृहस्पतिवार को संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, देवरिया, गोरखपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत आदि इलाकों में शीतलहर होने की संभावना जताई है। वहीं तराई के इलाकों में घने कोहरे की चेतावनी जारी किया है।

उत्तर प्रदेश में ठिठुरन भरी सर्दी दस्तक दे चुकी है। यूपी के ज्यादातर इलाकों में Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news