Latest Updates|Recent Posts👇

17 December 2024

निपुण भारत मिशन के तहत डीएलएड प्रशिक्षु परखेंगे विद्यार्थियों की क्षमता

 निपुण भारत मिशन के तहत डीएलएड प्रशिक्षु परखेंगे विद्यार्थियों की क्षमता


अमेठी सिटी। निपुण भारत मिशन के तहत परिषदीय स्कूलों में बच्चे निपुण हुए या नहीं, इसका सर्वे मंगलवार से शुरू होगा। 23 दिसंबर तक डीएलएड के प्रशिक्षु 465 स्कूलों में जाकर एप पर बच्चों की शैक्षिक क्षमता का आकलन कर रिपोर्ट तैयार करेंगे।




जिले में संचालित 1,570 परिषदीय स्कूलों में कक्षा एक व दो में पंजीकृत बच्चों को भाषा व गणित में निपुण बनाया जा रहा है। कक्षा एक व दो के विद्यार्थी निपुण हुए या नहीं, इसकी पड़ताल के लिए ब्लॉकवार चयनित 465 स्कूलों में मंगलवार से 23 दिसंबर तक डायट के प्रशिक्षुओं को भेजा जाएगा। स्मार्टफोन, टैबलेट के माध्यम से संबंधित स्कूल में नामांकित बच्चों के शैक्षिक स्तर का पता लगातार निपुण लक्ष्य एप पर विवरण अपलोड होगा।

रिपोर्ट में 80 प्रतिशत बच्चों के निपुण लक्ष्य हासिल करने की पुष्टि होने पर स्कूल को निपुण स्कूल से सम्मानित किया जाएगा। बीएसए संजय कुमार तिवारी ने बताया कि डीएलएड प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षित कर आकलन की जिम्मेदारी दी गई है।

निपुण भारत मिशन के तहत डीएलएड प्रशिक्षु परखेंगे विद्यार्थियों की क्षमता Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news