Latest Updates|Recent Posts👇

21 November 2024

परख सर्वेक्षण बैठक में अनुपस्थित 509 प्रधानाचार्यों को नोटिस, मांगा स्पष्टीकरण

 परख सर्वेक्षण बैठक में अनुपस्थित 509 प्रधानाचार्यों को नोटिस, मांगा स्पष्टीकरण


प्रतापगढ़। जीआईसी में 13 नवंबर को राष्ट्रीय परख सर्वेक्षण की तैयारियों के संबंध में बुलाई गई बैठक में 43 राजकीय, 78 सहायता प्राप्त एवं 41 वित्तविहीन विद्यालयों के प्रधानाचार्य ही पहुंचे, जबकि 509 प्रधानाचार्य गैरहाजिर रहे।

इस पर सख्ती बरतते हुए डीआईओएस ने अनुपस्थित वित्तविहीन विद्यालयों के प्रधानाचायों को नोटिस भेजा है। दो दिन के भीतर स्पष्टीकरण देने के निर्देश डीआईओएस ने दिए हैं। प्रधानाचार्यों के संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर विद्यालय के मान्यता प्रत्याहरण की कार्रवाई होगी।

जिले के सभी माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा नौ के विद्यार्थियों की गणित, भाषा, विज्ञान व सामाजिक विज्ञान में दक्षता परखने के लिए चार दिसंबर को राष्ट्रीय परख परीक्षा होगी। पहली बार विद्यार्थी ओएमआर शीट पर परीक्षा देंगे।




डीआईओएस ओमकार राणा ने बताया कि कक्षा नौवीं के विद्यार्थियों की दक्षता परखने के लिए परख परीक्षा होनी है। विद्यालयों में प्रत्येक
शनिवार को विद्यार्थियों को परीक्षा के संबंध में जागरूक करने व ओएमआर शीट पर प्रश्नों के उत्तर भरने का अभ्यास कराया जा रहा है। बैठक कर प्रधानाचायों को जानकारी दी गई लेकिन वित्तविहीन विद्यालयों के अधिकांश प्रधानाचार्य अनुपस्थित रहे। वहीं, माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह का कहना है कि डीआईओएस

कार्यालय के सोशल मीडिया ग्रुप से वित्तविहीन विद्यालयों के कई प्रधानाचार्य नहीं जुड़े हैं। साथ ही जिले की सीमाओं के प्रधानाचार्यों को कार्यक्रम के दिन ही सूचना ग्रुप के माध्यम से दी जाती है, जिससे वह समय पर नहीं पहुंच पाते हैं। प्रधानाचार्यों से इस संबंध में चर्चा की जाएगी। किस कारण से वह बैठक में नहीं पहुंच सके।

परख सर्वेक्षण बैठक में अनुपस्थित 509 प्रधानाचार्यों को नोटिस, मांगा स्पष्टीकरण Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news