Latest Updates|Recent Posts👇

22 October 2024

इनकम टैक्स प्लानिंग (72825 बैच)

 इनकम टैक्स प्लानिंग (72825 बैच)


वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी कई साल से ऐसा बजट बना रही हैं कि 72825 बैच के सामने ही *टैक्स प्लानिंग की समस्या* रहती है अन्य बैच इससे मुक्त है। 😃


*72825 का* इस साल *नए टैक्स सिस्टम से* बिना कोई बचत किए हुए ₹ *30 हजार टैक्स* बन रहा है, ✅


*अगर पुराने टैक्स सिस्टम से* एनपीएस लेकर बचत 2 लाख कर ली जाए तो टैक्स बन रहा है *33 हज़ार* ✅


* मतलब अगर आपकी बचत ₹2 लाख तक ही है तो बचत करने की कोई आवश्यकता नहीं है नए टैक्स सिस्टम से ही फायदा है।





* अगर आपकी कोई छूट 2 लाख के ऊपर जा रही हो, जैसे स्वास्थ्य बीमा ,होम लोन , इस कंडीशन में पुराने टैक्स सिस्टम से फायदा होगा।


* अगर 2 लाख की बचत और 20 हजार का स्वास्थ्य बीमा हो तो, कुछ टैक्स बच जाएगा पुराने सिस्टम में।


*जो हमारे भाई लोग एनपीएस नहीं कटवाते हैं या होमलोन नहीं, वह तो पुराने टैक्स सिस्टम को अब भूल ही जाए।* 😌


*69 हजार बैच एवं 12460 न्यू ज्वाइनिंग* टैक्स के झंझट से मुक्त है, उनकी पूरी सैलरी टैक्स फ्री है, इसलिये वो निपुण भारत योजना पर ध्यान दे.. 😄

इनकम टैक्स प्लानिंग (72825 बैच) Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news