Latest Updates|Recent Posts👇

17 June 2024

ईवीएम पर मस्क का दावा बेबुनियाद, एलन मस्क के ईवीएम हैंकिंग पोस्ट पर एक्स पर भिड़े पूर्व मंत्री, राहुल गांधी ने ईवीएम पारदर्शिता पर मस्क के विचार का किया समर्थन

 ईवीएम पर मस्क का दावा बेबुनियाद, एलन मस्क के ईवीएम हैंकिंग पोस्ट पर एक्स पर भिड़े पूर्व मंत्री, राहुल गांधी ने ईवीएम पारदर्शिता पर मस्क के विचार का किया समर्थन

स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क के एक्स पर एक पोस्ट में ईवीएम के हैक होने का दावा करने के बाद, रविवार को भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर पोस्ट पर मस्क से भिड़ गए। पूर्व मंत्री ने जवाब देते हुए कहा, इस दावे में सच्चाई नहीं है। उन्होंने कहा, मस्क को भारत आकर कुछ सीख लेनी चाहिए। इस बीच, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी मस्क के पोस्ट को सोशल मीडिया पर साझा कर ईवीएम पारदर्शिता के विचार का समर्थन किया।
उन्होंने लिखा, ईवीएम को ठीक उसी तरह से डिजाइन और बनाया जा सकता है, जैसा भारत ने किया है। उन्होंने लिखा, एलन हमें एक ट्यूटोरियल चलाने में खुशी होगी।



विपक्षी दल जताते रहे हैं चिंता दरअसल, लोकसभा या विधानसभा चुनावों के दौरान विपक्षी दल ईवीएम की हैंकिंग मुद्दे पर चिंता जताते रहे हैं। विपक्षी दल ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) पर्चियों का शत प्रतिशत मिलान करने की अपील की थी, लेकिन अदालत ने इसे स्वीकार नहीं किया। वहीं, ईवीएम पर मस्क के ट्वीट के बाद विपक्ष दल एक बार फिर मुद्दे को लेकर मुखर हो गए हैं।

ईवीएम पर मस्क का दावा बेबुनियाद, एलन मस्क के ईवीएम हैंकिंग पोस्ट पर एक्स पर भिड़े पूर्व मंत्री, राहुल गांधी ने ईवीएम पारदर्शिता पर मस्क के विचार का किया समर्थन Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news