Latest Updates|Recent Posts👇

22 June 2024

डीएलएड प्रशिक्षु करेंगे सर्वेक्षण, मिलेगी प्रोत्साहन राशि

 डीएलएड प्रशिक्षु करेंगे सर्वेक्षण, मिलेगी प्रोत्साहन राशि


प्रतापगढ़। परिषदीय स्कूल खुलते ही नामांकन बढ़ाने के लिए परिवार सर्वेक्षण शुरू किया जाएगा। शिक्षकों के साथ डीएलएड प्रशिक्षु स्कूल नहीं आने वाले बच्चों का सर्वे करेंगे। सर्वे करने पर प्रशिक्षुओं को प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी। शासन ने जिले के 2,264 स्कूलों के लिए बजट जारी किया है। 




एक जुलाई से शुरू होने जा रहे परिवार सर्वेक्षण के लिए स्कूल में एक शिक्षक को नोडल नामित किया जाएगा। शिक्षक, शिक्षामित्र और डीएलएड प्रशिक्षु घर-घर जाकर अभिभावकों से मिलेंगे और बच्चों का स्कूल में नामांकन करने के लिए जागरूक करेंगे। डीएलएड प्रशिक्षुओं को एक घर का सर्वे करने के लिए 10 रुपये दिए जाएंगे। सर्वे के बाद प्रशिक्षु सर्वेक्षण प्रपत्र की एक कॉपी स्कूल के प्रधानाध्यापक को उपलब्ध कराएंगे। उसके बाद आउट ऑफ स्कूल के बच्चों का विवरण प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। खंड शिक्षाधिकारी कम से कम 30 गांव, जिला समन्वयक 20-20 गांव और डायट प्राचार्य व बीएसए 10-10 गांव का भ्रमण कर परिवार सर्वेक्षण की क्रॉस चेकिंग करेंगे।

डीएलएड प्रशिक्षु करेंगे सर्वेक्षण, मिलेगी प्रोत्साहन राशि Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news