Latest Updates|Recent Posts👇

11 May 2024

सबसे अधिक छुट्टी ले रहे ब्लाक के शिक्षक, DM खफा

 सबसे अधिक छुट्टी ले रहे ब्लाक के शिक्षक, DM खफा


शामली, अनुश्रवण समिति की समीक्षा बैठक में डीएम ने परिषदीय स्कूलों शिक्षण गुणवत्ता पर जोर देने के साथ ही विद्यालयों में कम नामांकन होने पर नाराजगी जताते हुए बच्चों के नामांकन बढ़ाने के निर्देश दिए। समीक्षा में पाया गया कि सबसे ज्यादा शिक्षक थानाभवन ब्लाक में अवकाश लेते है। डीएम ने इसमें सुधार करने के निर्देश दिए।



कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित अनुश्रवण समिति की बैठक में डीएम रविंद्र सिंह ने नवीन नामांकन के विषय में नियमित रूप से घर-घर जाकर आउट ऑफ स्कूल व नवीन नामांकन को बढ़ावा देने के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षक शिक्षिकाओं के थानाभवन ब्लॉक में ज्यादा अवकाश लेने पर नाराजगी जताई । उन्होंने रोस्टर बनाकर अवकाश प्रदान करने के निर्देश दिए। निरीक्षण में अनुपस्थित शिक्षकों के लिए कठोर कार्यवाही करते हुए इन्हें कम करने के निर्देश प्रदान किए गए। उन्होंने छात्र-छात्राओं की कम उपस्थिति पर भी चिंता जाहिर की इसके साथ, सापेक्ष 10 से 12 बच्चों के निपुण असेसमेंट किए जाने, पीएम श्री विद्यालयों में निर्माणाधीन कार्य तत्काल पूर्ण करने के निर्देश दिए । डीएम ने जिन स्कूलों के नामांकन बीस से कम है उनके खंड शिक्षा अधिकारियों से स्पष्टीकरण लेने के साथ ही इसमें सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने शीघ्र निपुण ब्लॉक की कार्य योजना पर काम करने के लिए भी बीईओ को निर्देशित किया गया। बैठक में सीडीओ विनय कुमार तिवारी, बीएसए कोमल, डीडीओ सत्यराम यादव सभी ब्लाकों के खंड शिक्षा अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

सबसे अधिक छुट्टी ले रहे ब्लाक के शिक्षक, DM खफा Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news