दीक्षा पोर्टल कोर्स हेतु पंजीकरण किये जाने की अंतिम तिथि कल, अभी करें पंजीकरण
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,*
*खण्ड शिक्षा अधिकारी,*
*जिला समन्वयक प्रशिक्षण,*
समस्त जनपद, कृपया ध्यान दंेः-
दीक्षा पर अपलोड किये गये स्कूल रेडीनेस कोर्स में अध्यापकों द्वारा पंजीकरण की स्थिति से संबंधित डाटा आपको साझा किया जा रहा है, जिसमें कि रेखांकित जनपदों की प्रगति संतोषजनक नहीं है। तद्क्रम में अवगत होने का कष्ट करें कि दीक्षा पोर्टल कोर्स हेतु पंजीकरण किये जाने की अंतिम तिथि
*दिनांक 05.04.2024* निर्धारित है। *अतः आपको निर्देशित किया जाता है तत्काल कक्षा-1 के नोडल अध्यापक एवं प्रधानाध्यापक का कोर्स हेतु पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें।*
👇लिंकः-👇https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31401445656949555218589
आज्ञा से
महानिदेशक, स्कूल शिक्षा,
उत्तर प्रदेश।