Latest Updates|Recent Posts👇

04 April 2024

सम्मानित प्र.अ/इ.प्र.अ./शिक्षक साथियों ध्यान दें

 सम्मानित प्र.अ/इ.प्र.अ./शिक्षक साथियों ध्यान दें


सम्मानित प्र.अ/इ.प्र.अ./शिक्षक साथियों_
_समस्त प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय जनपद- बस्ती*_


*आप सभी को सादर अवगत करना है कि पुस्तक वितरण की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है।संघ के संज्ञान में आया है कि कतिपय ब्लॉकों में प्र.अ./इ.प्र.अ. को फोन करके बुलाया गया और जबरदस्ती पुस्तक उठान कराया गया है। जबकि विद्यालयों तक पुस्तक पहुँचाने हेतु धन शासन द्वारा विभाग को भेजा गया है,किंतु बेसिक शिक्षा विभाग बस्ती में अधिकारियों व ठेकेदारों द्वारा मिलीभगत कर धन का बंदर बांट किया जा रहा है और शिक्षकों पर BRC से पुस्तक उठाने हेतु अनावश्यक दबाव बनाया जा रहा है।जिसका संगठन पुरजोर विरोध करता है।*




*आप सभी से अनुरोध है कि आप सभी पुस्तक उठाने हेतु BRC पर ना जाएं यदि कोई फोन करके दबाव बनाता है तो उसका फ़ोन नंबर और पुस्तक उठान करते हुए कार्य का फोटो और वीडियो अवश्य बना ले और ग्रुपों में वायरल करें। _कल उक्त प्रकरण की शिकायत जिलाधिकारी महोदय, मंडलायुक्त महोदय,एडी बेसिक सर तथा मुख्य विकास अधिकारी महोदय बस्ती को संघ द्वारा किया जाएगा।_ आप सभी से संघ इस कार्य मे पूर्णतः सहयोग की अपेक्षा करता है और आश्वस्त कराता है कि आप अपने विद्यालय पर शिक्षण कार्य करें।ठेकेदार पुस्तक विद्यालय पर अवश्य पहुचायेंगे।*
_बालकृष्ण ओझा_
_जनपदीय मन्त्री_

सम्मानित प्र.अ/इ.प्र.अ./शिक्षक साथियों ध्यान दें Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news