Latest Updates|Recent Posts👇

28 December 2023

अत्यधिक ठंड के चलते विद्यालयों में घोषित हो अवकाश: सनतकुमार सिंह

अत्यधिक ठंड के चलते विद्यालयों में घोषित हो अवकाश: सनतकुमार सिंह  

वाराणसी। भीषण ठंड में विद्यालय बंद किया जाना आवश्यक हो गया है। सनतकुमार सिंह वरिष्ठ शिक्षक नेता उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ वाराणसी ने बताया कि कमरे के अंदर बैठे लोग मौसम से बेफिक्र है। ठंड से निपटने के लिये दुर्लभ वर्ग के बच्चों के पास पर्याप्त ऊनी कपड़े भी नहीं है।भीषण ठंड में परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों का संचालन पूर्वाह 9:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक हो रहा है। पूर्व में भी समय परिवर्तन की मांग संगठन द्वारा किया जा चुकी है, पर कोई सुनवाई नहीं हुई। वर्तमान समय में ठंड बढ़ती ही जा रही है । घना कोहरा छाया हुआ है जिससे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की प्रबल सम्भावना है।ऐसी स्थिति में ठंड को दृष्टिगत रखते हुए विद्यालयों में अवकाश घोषित किया जाना उचित होगा। सनत कुमार सिंह ने यह भी बताया कि ग्रीष्मावकाश में 15 दिन का अवकाश काटकर माह जनवरी में 15 दिवस शीतकालीन अवकाश घोषित है। मनमाने तरीके से व भयादोहन के नीयत से शीतकालीन अवकाश के समय शिक्षकों के प्रशिक्षण कराये जाने के आदेश जारी हो रहे हैं जो बिल्कुल गलत है और शीतकालीन अवकाश में कराया जा रहे प्रशिक्षण बिल्कुल अमानवीय भी है जिसका संगठन द्वारा विरोध किया जायेगा। शीतकालीन अवकाश के समय प्रशिक्षण में शिक्षक भाग नहीं लेंगे।                       

  भवदीय,                     

(सनत कुमार सिंह)


 

 

अत्यधिक ठंड के चलते विद्यालयों में घोषित हो अवकाश: सनतकुमार सिंह Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news