ऑनलाइन उपस्थिति: उपरोक्त आदेश का विरोध करना चाहिए, क्यो जाने इस पोस्ट से
"ऑनलाइन उपस्थिति"
उपरोक्त आदेश का विरोध करना चाहिए, उन सभी शिक्षक संघ के पदाधिकारीयों और शिक्षकों को जहां 20 नवंबर से इस आदेश को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लागू किया जा रहा है।
विरोध हमें सिर्फ इसलिए नही करना है कि ये ऑनलाइन उपस्थिति है हम सबकी, विरोध इसलिए होना चाहिए कि हम सब सालों से विभाग के मुखिया के सामने अपनी मांगे रखते आ रहे हैं,
जिनमे से एक भी मांग आज तक नहीं पूरी हुई,
👉न तो कैशलैस चिकित्सा मिली
👉न तो पदोन्नति मिली
👉न तो समायोजन हुआ
👉न तो सभी विद्यालयों में 5 शिक्षक पहुंचे
👉न तो आपने अर्जित अवकाश पर कोई बात की
👉न तो कायकल्प के अंतर्गत 19 पैरामीटर के अंतर्गत संतृप्तीकरण हो पाया
जब आप इतने पावरफुल होके उपरोक्त में से कोई कार्य समय से नहीं पूर्ण कर पाये, तो आप शिक्षकों से कैसे उम्मीद कर सकते हैं कि आपके काम समय से पूर्ण करें।
ऐसे में सभी शिक्षकों की एक सुर में एक ही मांग होनी चाहिए, कि पहले हमारी वर्षों से लंबित पड़ी मांगे पूरी करें, उसके पश्चात टैबलेट से ऑनलाइन कार्य किया जाएगा।
और हाँ इसका भी विकल्प निकाल के दे, कि जो प्रधानाध्यापक रिटायरमेंट के करीब हैं, उसकी तुलना आप एक युवा शिक्षक से करके ऑनलाइन काम कैसे करा सकते हैं, उसको आप कंप्यूटर/टैबलेट चलना कैसे सिखाएंगे।
👉आपका इतिहास गवाह है,
आपने जितने भी ऐप दिए, उनमें से एक भी सही समय पर सही से काम नहीं करता
👉चाहे वो आपका डीबीटी ऐप हो
👉चाहे वो आपका दीक्षा ऐप हो
👉चाहे वो आपका निपुण लक्ष्य ऐप हो
👉चाहे वो आपका रीड एलांग ऐप हो
👉चाहे वो आपका सरल ऐप हो
👉चाहे आपका NIC का नियुक्ति,प्लेसमेंट के समय साफ्टवेयर हो।
इतने सारे ऐप के ना चलने के बाद आप ये कैसे उम्मीद कर सकते हैं, कि प्रेरणा ऐप जिससे कि आप उपस्थिति मांग रहे हैं ऑनलाइन वो भी 15 मिनट के अंदर में वो भी पूरे प्रदेश के शिक्षकों की।
तो क्या गारंटी है कि ये ऐप चल जायेगा या 15 मिनट में नेटवर्क ध्वस्त नहीं हो जाएगा।
👉क्या स्कूल पहुंचते समय रास्ते में लगने वाले जाम, और ओले भयंकर बारिश होने पर कोई समाधान,व्यवस्था है आपके पास??
👉और tab यदि न चला तो उसका क्या विकल्प है आपके पास?
हाफ सीएल भी होना चाहिए
इन सारी समस्याओं का समाधान करिये उसके बाद खुशी खुशी टैबलेट से ऑनलाइन उपस्थिति और सभी रजिस्टर ऑनलाइन कर दिए जाएं। समस्त शिक्षक शिरोधार्य कार्य लेंगे।
साभार: सोशल मीडिया
"ऑनलाइन उपस्थिति"
— बेसिक शिक्षा: सूचना और सामग्री (@Info_4Education) November 16, 2023
उपरोक्त आदेश का विरोध करना चाहिए, उन सभी शिक्षक संघ के पदाधिकारीयों और शिक्षकों को जहां 20 नवंबर से इस आदेश को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लागू किया जा रहा है।
विरोध हमें सिर्फ इसलिए नही करना है कि ये ऑनलाइन उपस्थिति है हम सबकी, विरोध इसलिए होना चाहिए कि हम सब…