Latest Updates|Recent Posts👇

11 November 2023

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व में सोमवार से शिक्षक बीएसए कार्यालय में क्रमिक अनशन पर बैठ गए, दी ये चेतावनी

 उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व में सोमवार से शिक्षक बीएसए कार्यालय में क्रमिक अनशन पर बैठ गए, दी ये चेतावनी


मैनपुरी। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व में सोमवार से शिक्षक बीएसए कार्यालय में क्रमिक अनशन पर बैठ गए। वेतन न मिलने तक अनशन जारी रखने की चेतावनी दी। अनशन के पूर्व शिक्षकों ने लंबित शैक्षिक समस्याओं से संबंधित ज्ञापन एडीएम को दिया।



धरने में जिलामंत्री महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि नवनियुक्त एवं समायोजित शिक्षकों के वेतन जोड़े जाने पर ही यह क्रमिक अनशन समाप्त होगा। लगातार चार दिन क्रमिक अनशन के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई न हुई तो संगठन आमरण अनशन करने को बाध्य होगा। उन्होंने कहा कि बीएसए द्वारा खंड शिक्षाधिकारियों को सेवा पुस्तिकाएं और पत्रावलियां तैयार करने के लिए पत्र भी लिखा गया। इसके बाद भी एबीएसए कार्य में रुचि नहीं ले रहे हैं।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष डाक्टर कमलेश यादव ने कहा कि मृतक आश्रित बैच 2010 के शिक्षकों का अतिशीघ्र प्रमोशन किया जाए। उन्होंने कहा कि लेखाधिकारी नवनियुक्त शिक्षकों के वेतन में बेवजह टांग अड़ा रहे हैं। नियमों का हवाला देकर मामलों को उलझा रहे हैं। अब यह लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संगठन अब आर-पार की लड़ाई लड़ने के तैयार है। शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष हेम सिंह यादव ने कहा कि प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा उनके प्रकरण में रुचि लेने से उनका मनोबल बड़ा है। इसके लिए वह सदैव संगठन के ऋणी हैं। क्रमिक अनशन में सत्यवीर सिंह यादव, सुभाष यादव, अशोक यादव, सतेंद्र यादव, शशिप्रभा, संदीप दीक्षित, प्रवेश यादव, शिवकुमार मिश्र, अजय, शुभम शक्ति भदौरिया आदि मौजूद थे।


उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व में सोमवार से शिक्षक बीएसए कार्यालय में क्रमिक अनशन पर बैठ गए, दी ये चेतावनी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news