प्राइमरी स्कूलों के 12 रजिस्टर (पंजिकायें) 20 नवम्बर से डिजिटल हो जाएंगे
लखनऊ। प्रदेश के सात जिलों के प्राइमरी स्कूलों के 12 रजिस्टर (पंजिकायें) 20 नवम्बर से डिजिटल हो जाएंगे। बेसिक शिक्षा विभाग ने सात जिलों लखनऊ , रायबरेली , सीतापुर, हरदोई, लखीमपुर खीरी, उन्नाव एवं श्रावस्ती के प्राइमरी स्कूलों के 12 रजिस्टरों को डिजीटाइज कर दिया है।