Latest Updates|Recent Posts👇

25 October 2023

शिक्षक हित में विचारणीय प्रश्न, बड़े सवाल, पढ़े आप यह पोस्ट

 शिक्षक हित में विचारणीय प्रश्न, बड़े सवाल, पढ़े आप यह पोस्ट




1. शिक्षक हितैषी किसी भी सन्गठन ने अब तक क्या टैबलेट के चलाने के माध्यम पर कोई प्रश्न किया है।

2. क्या किसी भी सन्गठन ने अब तक टैबलेट में लगाने के लिए सिम और रिचार्ज की बात के लिए किसी उच्चस्थ को पत्र लिखकर मुलाकात की है।

3. आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को शासन ने मोबाइल,सिम और प्रतिमाह रिचार्ज की व्यवस्था की है क्या शिक्षकों को भी सिम और रिचार्ज मिलेगा।

4. कोई मीटिंग जो 3 बजे से ब्लॉक (किसी किसी स्कूल से लगभग 15 किमी दूर )-या अन्यत्र स्कूल में होगी तो उसमें कितने बजे उपस्थिति दर्ज कराकर हेड, संकुल, अध्यापक जा सकेगा।

5. BRC या डायट में होने वाले प्रशिक्षण में शिक्षक जाएंगे तो क्या पहले विद्यालय में 8.30 बजे उपस्थिति दर्ज कराएंगे तब 10 बजे प्रशिक्षण में पहुचेंगे। साधन विहीन, गाड़ी न चला पाने वाले शिक्षक शिक्षिकायें दूर दराज के विद्यालयों से 10 बजे ट्रेनिंग में कैसे पहुँच पाएंगे।

6. अनेक विद्यालयों में नेटवर्क की समस्याएं है उनका क्या होगा।



   सभी संगठनों को मिलकर उपरोक्त विन्दुओ पर अवश्य शासन स्तर पर वार्ता करनी चाहिये।

शिक्षक हित में विचारणीय प्रश्न, बड़े सवाल, पढ़े आप यह पोस्ट Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news