शिक्षक कल के दिन ये गलती कत्तई ना करे
कल रविवार के दिन स्कूल खोलने का आदेश जारी हो चुका है। सरकार चाहती है की ओल्ड पेंशन का धरना फलाप हो जाये। कम लोग दिल्ली पहुंचे। इसी वजह से स्कूल खोलने और संस्थान खोलने का आदेश जारी हुआ है। जबकि कुछ दिन पहले ये आदेश जारी हुआ था कि यदि अवकाश के दिन कोई कार्य पड़ता है तो उसे अगले दिवस के दिन किया जायेगा। जो कार्य रविवार के दिन स्कूल खोलकर कार्य करने को दिया गया है उसके दिन का तो निर्धारण बहुत पहले से 2 अक्टूबर का दिन चला आ रहा है यह कार्य 2 अक्टूबर के दिन भी किया जा सकता है उस दिन तो शिक्षण कार्य स्थगित रहता है।
आदेश आया है कि प्रभातफेरी के बाद स्वच्छता का कार्य करना है। तो मै शिक्षको से यही कहना चाहूॅगा कि स्वच्छता का कार्य आप करे और अपने स्टाप के सहयोग से करे। बच्चो का सहयोग ना ले। मान ले आप बच्चे का सहयोग लेते है और आपका कोई विडियो या फोटो बना ले बाद मे उसे वायरल करके के कहे कि यहां के शिक्षक बच्चो से सफाई का कार्य कराते है तो उस समय आपको काफी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।
कार्टून कोना: पहले जब हम छोटे थे तो स्कूल में बच्चे Saturday को पूछते थे कि "कल स्कूल आयेगा? तो हम गलती से कह देते थे, आऊंगा तो बच्चे बोलते थे झाड़ू लगाने आएगा क्या कल तो Sunday है ।"
मुझे क्या पता बड़े होकर बात सही हो जाएगी।