डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजूकेशन (डीएलएड)- 2023 में प्रवेश
प्रयागराज, डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजूकेशन (डीएलएड)- 2023 में प्रवेश के लिए प्रथम चरण की काउंसिलिंग बुधवार को पूरी हो गई थी। गुरुवार को 9639 अभ्यर्थियों को उनके भरे गए विकल्प के क्रम में कालेज आवंटित कर दिया गया है। अब संबंधित कालेज में वे प्रवेश ले सकते हैं। ये अभ्यर्थी एक से 20 हजार तक की रैक के हैं। इनकी काउंसिलिंग 18 सितंबर से शुरू हुई थी। इस दौरान 10,088 अभ्यर्थियों ने कालेज का विकल्प भरा था। इसमें से 449 अभ्यर्थियों का पंजीकरण निरस्त कर दिया गया है। प्रथम चरण की काउंसिलिंग के बाद 216711 सीटें अभी खाली हैं। गुरुवार से दूसरे चरण की काउंसिलिंग शुरू हो गई है।
उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि दूसरे चरण की काउंसिलिंग 24 सितंबर तक चलेगी। इसमें 20,001 से 80,000 रैंक तक के अभ्यर्थी कालेज का विकल्प भरेंगे। प्रथम काउंसिलिंग में जो हिस्सा नहीं ले सके, वे भी इसमें हिस्सा ले सकते हैं।