12460 भर्ती मामला : मुकदमें की पिछले 09 दिन से लगातार सुनवाई हो रही है, उसके विषय में समझ लीजिए
#लखनऊ_हाईकोर्ट में जिस मुकदमें की पिछले 09 दिन से लगातार सुनवाई हो रही है, उसके विषय में समझ लीजिए।
👉 आपको याद होगा 12460 भर्ती से रोक हटने के बाद अप्रैल 2018 में आपके जनपद में दोबारा काउंसलिंग होने के बाद बीएसए ऑफिस पर एक चयन सूची चस्पा की गई थी जिसमें शून्य जनपद के आवेदकों को भी जिले वालों के साथ स्थान दिया गया था।
👉 लेकिन 01 मई 2018 को नियुक्ति पत्र मिलने से पहले 19.04.2018 को हाईकोर्ट लखनऊ से 51 जनपद के अचयनित लोगों की याचिका पर एक आदेश जारी हुआ कि शून्य जनपद के आवेदकों को अग्रिम आदेशों तक नियुक्ति न दी जाए, उसके बाद 27 अप्रैल 2018 को सचिव परिषद ने इस आदेश का हवाला देकर एक लेटर भी जारी कर दिया।
👉 इसके बाद 1 मई 2018 या उसके एक- दो दिन के अंदर ऐसे सभी लोगों को नियुक्ति पत्र मिल गया जिन्होंने अपने बीटीसी ट्रेनिंग वाले जनपद में आवेदन करके चयन सूची में जगह बनाई थी।
👉 नियुक्ति के बाद हमारी टीम ने सिंगल जज के यहां पार्टी बनकर बात रखने की मंशा जाहिर की लेकिन अंदरखाने काफी लोगों ने राय दी कि हमारी टीम को हर मुकदमें में कूदने का शौक है, और भी तमाम आरोप लगाए जिससे आहत होकर टीम ने नियुक्ति के बाद से किसी भी मुकदमे में न उतरने का निर्णय लिया।
👉 वक्त का पहिया घूमता गया और सिंगल जज के यहां मुकदमा चलता रहा, जज साहब ने 12460 भर्ती की पूरी चयन सूची को BSA द्वारा आवेदन मांगने की विज्ञप्ति के साथ रद्द कर दिया।
👉 हमने पाया कि 12460 भर्ती की चयन सूची रद्द होने से पहले हर मुद्दे पर अपने बिल से निकलकर चूं-चूं करने वाले चूहे और अपने बेडरूम में बैठकर मोबाइल पर उंगलियां चलाकर आरोप लगाने वाले स्वघोषित विधि धुरंधर 12460 भर्ती की चयन सूची रद्द होने के बाद अपनी लुगाइयों के पल्लुओं में जाकर छुप गए।
👉 काफी इंतजार के बाद जब कोई रास्ता नही निकला तो अपनी नौकरी बचाने के लिए कुलदीप एंड टीम ने प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ वकील डाक्टर एल०पी० मिश्रा जी को एंगेज करके कार्यरत अध्यापकों की ओर से दो स्पेशल अपील दाखिल की और सिंगल जज के आदेश पर स्टे करा लिया।
👉 इसके साथ सरकार और शून्य जनपद ने भी स्पेशल अपीलें दाखिल की लेकिन किसी को भी स्टे नही मिल सका, मात्र कार्यरत अध्यापकों को डिस्टर्ब न करने का अंतरिम आदेश बना रहा जो आज भी कायम है।
♦️ अब इन्ही सब अपीलों पर पिछले 09 दिन से मैराथन सुनवाई चल रही है जिसमें कोर्ट को ये तय करना है कि 12460 भर्ती की चयन सूची में जिन लोगों का चयन हुआ था वो उत्तर प्रदेश अध्यापक सेवा नियमावली के नियम 14(१) के अनुसार हुआ था अथवा नहीं।
➡️ नियम 14(१) क्या है ?
नियम 14(१) कहता है कि जिसने जिस जनपद से प्रशिक्षण प्राप्त किया उसे उसी जनपद में नियुक्ति के लिए आवेदन करना होगा।
➡️ हम सब तो जिस जनपद से प्रशिक्षण लिए हैं उसी में नियुक्ति प्राप्त की है फिर हमारे चयन में क्या दिक्कत है ?
दिक्कत सिर्फ इतनी सी है कि जो बेंच मुकदमा सुन रही है उनको लगता है कि नियम 14(१) कहता है कि जिसका जिस जनपद का मूल निवास बना है उनको उसी जनपद में आवेदन करना चाहिए था तथा सभी जनपद के BSA ने जो आवेदन पत्र भरने की विज्ञप्ति निकाली उसमें प्रशिक्षण वाले जिले आवेदन मांगने की बजाए मूल निवास वाले जिले से आवेदन मांगे जाने चाहिए थे।
अब यदि जज साहब ने अपना व्यू नही बदला तो आपके जनपद के बीएसए की विज्ञप्ति और पूरी चयन सूची का रद्द होना तय है।
➡️ मैने तो अपने मूल निवास वाले जिले से ही ट्रेनिंग करके नौकरी पाई है, यदि जज साहब कह रहे हैं कि जिसका जिस जनपद का मूल निवास है उसे वहीं से आवेदन करना था तो इससे मुझे क्या खतरा है ?
अगर जज साहब ने नियम 14(१) को ट्रेनिंग वाले जनपद की जगह मूल निवास को वरीयता देने वाला मान लिया तो सबसे पहले आपके जिले के बीएसए द्वारा अखबारों में जो आवेदन भरने की विज्ञप्ति निकाली वो रद्द होगी और उसके साथ - साथ पूरी चयन सूची रद्द हो जायेगी।
इसके बाद दोबारा आवेदन लेकर फिर काउंसिलिंग कराकर नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने का आदेश आएगा.... अब सोचिए ऐसे आदेश के बाद क्या सरकार दोबारा भर्ती करेगी ?
➡️ हमारे वकील कोर्ट को समझा क्यूं नही पा रहे हैं ?
इस बिंदु पर कई कई घंटों तक मैराथन बहस हुई है लेकिन जैसे ही लगने लगता है कि शायद कोर्ट अब पूरी तरह संतुष्ट नजर आ रही है इसके बाद अंत में कोर्ट पुनः वही मूल निवास वाली ओपिनियन देने लगती है।
➡️ अब टीम की अगली रणनीति क्या है ?
टीम द्वारा न्यायालय को पुनः अपने तर्कों से कन्वेंस करने का प्रयास किया जायेगा।
🔸 टीम का आप सभी से अनुरोध है कि चाहे जो भी निर्णय आए अब सभी हौसला और एकजुटता बनाकर रखिए, बहस के अंतिम मिनट तक टीम के अधिवक्ता अपना प्रयास जारी रखेंगे।
🔸 हमने बहुत विपरीत समय में भी अपनी भर्ती को बचाया है, हम हर हाल में कार्यरत अध्यापकों का चयन बचाने के लिए प्रयासरत हैं।
धन्यवाद।
कुलदीप एंड टीम
कापी पेस्ट पोस्ट