01 अक्टूबर यानि रविवार की छुट्टी दिन लग सकती है ड्यूटी, स्कूल खोलकर करना पड़ सकता है ये कार्य
01 अक्टूबर को 01 घंटे श्रमदान कर बापू को 'स्वच्छांजलि' देगा पूरा उत्तर प्रदेश, बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों के बच्चे प्रभातफेरी निकाल कर देंगे 'स्वच्छता ही सेवा' का संदेश
श्रमदान कार्यक्रम के अंतर्गत सभी बेसिक व माध्यमिक विद्यालयों के बच्चों की प्रभातफेरी निकाली जाएगी। प्रभातफेरी के उपरांत बच्चे और शिक्षक विद्यालय परिसर की साफ-सफाई का दायित्व निर्वहन करेंगे। बच्चों के लिए मिष्ठान्न आदि की व्यवस्था भी की जाएगी।
01 अक्टूबर को 01 घंटे श्रमदान कर बापू को 'स्वच्छांजलि' देगा पूरा उत्तर प्रदेश। इस अवसर पर बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों के बच्चे प्रभातफेरी निकाल कर देंगे 'स्वच्छता ही सेवा' का संदेश। #बेसिक_की_स्वच्छांजलि #UPBasicEducationModel @UPGovt @CMOfficeUP @thisissanjubjp
— Department Of Basic Education Uttar Pradesh (@basicshiksha_up) September 29, 2023