Latest Updates|Recent Posts👇

23 August 2023

अगले दो दिन पूरे प्रदेश को तरबतर करेगी बारिश, इन जिलों में भारी बारिश की सम्भावना

अगले दो दिन पूरे प्रदेश को तरबतर करेगी बारिश, इन जिलों में भारी बारिश की सम्भावना

 लखनऊ। राजधानी समेत प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बादलों ने डेरा डाल रखा है। मंगलवार सुबह से ही प्रदेश के तमाम हिस्सों में रुक-रुक कर धीमी तेज बारिश का दौर दिन भर जारी रहा। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में अगले दो दिनों तक सामान्य बारिश हो सकती है, जबकि तराई के क्षेत्रों में भारी बारिश के आसार हैं।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश व अतुल कुमार सिंह के मुताबिक मानसून ट्रफ अमृतसर, करनाल, मेरठ, लखनऊ, गया, मालदा से होकर पूर्व की ओर असम होते हुए नागालैंड तक औसत समुद्र तल पर मौजूद है। मध्य प्रदेश के मध्य भाग पर चक्रवात



जैसी स्थितियां बनी हुई हैं। इस कारण 24 अगस्त तक प्रदेश में बारिश के आसार बने रहेंगे। मौसम विज्ञानियों ने बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर व आसपास के क्षेत्रों में बुधवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। प्रदेश के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ विजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है।


अगले दो दिन पूरे प्रदेश को तरबतर करेगी बारिश, इन जिलों में भारी बारिश की सम्भावना Rating: 4.5 Diposkan Oleh: NEWS