शिक्षक समस्याओं को लेकर वित्त एवं लेखाधिकारी से मिला उ.प्र.प्राथमिक शिक्षक संघ
24 जुलाई 2023 को वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा वाराणसी से ब्लॉक हरहुआ के अध्यक्ष संजीव राय(बिल्लू) विवेक सिंह (स.मंत्री)एवं शिक्षक नेता प्रशांत सिंह,आनंद प्रकाश,विनय तिवारी के नेतृत्व में वार्ता हुई।अध्यक्ष संजीव राय ने लेखाधिकारी को अवगत कराया कि आन लाइन प्रक्रिया के तहत किसी भी तरह के भुगतान हेतु शिक्षक बेवजह परेशान न हो इसलिये भुगतान की प्रक्रिया को सरल और सुगम बनाया जाए। सं.मंत्री विवेक सिंह द्वारा लेखाधिकारी को अवगत कराते हुए कहाँ गया कि शिक्षको के किसी भी तरह की लम्बित पत्रावलियों को संज्ञान में लेते हुए उसपर उचित कार्यवाही करें। साथ ही शिक्षक समाधान दिवस हेतु लेखाधिकारी से प्रतिमाह एक बैठक रखने का प्रस्ताव संगठन द्वारा रखा गया,जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। लेखाधिकारी द्वारा संगठन को आश्वस्त करते हुए अवगत कराया गया की शिक्षको के सभी समस्याओं का उनके स्तर से जल्द ही निस्तारण कर दिया जाएगा। संगठन द्वारा लेखाधिकारी को ज्ञापन भी दिया गया।