Primary ka Master: अंतर्जनपदीय स्थानांतरण की स्थिति में वरिष्ठता
यदि किसी अध्यापक को स्थानांतरण का लाभ मिला है तो उसकी वरिष्ठता का निर्धारण सचिव बेसिक शिक्षा परिषद के कार्यमुक्त करने के आदेश के दिनाँक से मानी जायेगी यदि एक से अधिक अध्यापक-अध्यापिकाएं सचिव के एक ही पत्र से कार्यमुक्त होकर एक ही जनपद में जॉइन किये है तो उनके लिये नियम है यथा पूर्व जनपद की मौलिक नियुक्ति तिथि आयु व नाम के अल्फाबेट से वरिष्ठता का निर्धारण किया जाएगा,,।।।_
*_आपका_*
*_अरुण & निर्भय_