Latest Updates|Recent Posts👇

06 April 2023

Uttar Pradesh BTC शिक्षक संघ की प्रांतीय बैठक कल

  Uttar Pradesh BTC शिक्षक संघ की प्रांतीय बैठक कल




*प्रांतीय,बैठक कल शुक्रवार को 11बजें से लखनऊ में* 👉👉 *समस्त सम्मानित प्रांतीय पदाधिकारी गण  एवं समस्त जिला पदाधिकारी गण आप को अनिवार्य रूप से सूचित किया जाता हैं कि विभिन्न समस्याओं को लेकर संग़ठन की प्रदेश स्तरीय बैठक दिनांक 7 अप्रैल को दिन में 11 बजें से दारुलशफा लखनऊ में होगी, यह बैठक संग़ठन के समस्त पदाधिकारियों(जिला व प्रदेश) के लिए अनिवार्य हैं ,किसी भी दशा में अनुपस्थिति क्षम्य नही होगी, साथ वे लोगों भी आमंत्रित है जो उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ के पदाधिकारी बन कर अपने जिले एवं प्रदेश में संग़ठन का साथ देना चाहते हैं।वे लोग भी समय से बैठक में जरूर आवें, साथ ही बैठक में समस्त जिला अध्यक्ष,जिला मंत्री, अपने -अपने जनपदों के ब्लाक स्तर के समस्त पदाधिकारियों की सूची मोबाईल नम्बर के साथ अपने पैड पर अंकित करके अनिवार्य रूप से बैठक में लेकर आए।बैठक में अनुपस्थि होने पर चाहे कोई  जिला अध्यक्ष, महा मंत्री एवं प्रांतीय पदाधिकारी हो कार्यवाही व निष्काशन सुनिश्चित होगी। अनिल यादव, प्रदेश अध्यक्ष 9935203637*





Uttar Pradesh BTC शिक्षक संघ की प्रांतीय बैठक कल Rating: 4.5 Diposkan Oleh: NEWS