Latest Updates|Recent Posts👇

03 April 2023

प्राथमिक स्कूल में पहले ही दिन अध्यापकों का गड़बड़झाला देखने को मिला

 

प्राथमिक स्कूल में पहले ही दिन अध्यापकों का गड़बड़झाला देखने को मिला


चौसाना खोइसमा में बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक स्कूल में पहले ही दिन अध्यापकों का गड़बड़झाला देखने को मिला। स्कूल मे कुल दस बच्चे अध्ययनरत थे, लेकिन उनकी उपस्थिति 80 दर्ज की गई थी। स्कूल में नए एडमिशन को लेकर भी कोई कार्यक्रम नहीं किया गया।





स्कूल में करीब 12 बजे कुल दस बच्चे खेलते मिले। जबकि रिकॉर्ड में कुल बच्चों की संख्य80 दर्ज की गई । अध्यापकों का कहना है कि गांव में मेला होने के कारण बच्चे वापस चले गए। प्रथम दिवस स्कूल लगभग सूना पड़ा रहा।

स्कूल में कोई नया एडमिशन नहीं कराया गया और न ही एडमिशन कराने के लिए प्रयास किए गए जबकि प्रदेश सरकार ने विशेष अभियान चलाकर स्कूल में बच्चों के नए एडमिशन कराने के आदेश दिए थे। इंचार्ज अध्यापिका बबीता ने बताया कि स्कूल के कुछ बच्चे मेले में चले गए। जबकि कुछ रोजे के कारण चले गए।


प्राथमिक स्कूल में पहले ही दिन अध्यापकों का गड़बड़झाला देखने को मिला Rating: 4.5 Diposkan Oleh: NEWS