Latest Updates|Recent Posts👇

04 April 2023

संजीव राय (बिल्लू) बने हरहुआ के अध्यक्ष वाराणसी

 संजीव राय (बिल्लू) बने हरहुआ के अध्यक्ष  वाराणसी

।उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई हरहुआ का निर्वाचन बीआरसी बेलवरिया वाराणसी पर 02 अपैल को संपन्न हुआ।जिसमें संजीव राय उर्फ बिल्लू अध्यक्ष पद पर 214 मत पाकर विजई हुए।इसी क्रम में मंत्री पद पर रमाशंकर यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप कुमार गौंड़,कोषाध्यक्ष पद पर शांतानंद दुबे,संयुक्त मंत्री  प्रमोद कुमार निर्वाचित हुए। प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष डॉ.दिनेश चंद्र शर्मा एवं महामंत्री संजय सिंह के निर्देशन में मांडलिक मंत्री वाराणसी अरविंद शुक्ल एवं संयोजक कैलाश नाथ यादव,सनत कुमार सिंह,दुर्गा  सिंह,श्याम नारायण सिंह,ज्योति भूषण त्रिपाठी,संजय सिंह,अजय तिवारी,काशीनाथ यादव के निर्देशन में चुनाव संपन्न हुआ।सैकड़ों की संख्या में उपस्थित शिक्षको ने निर्वाचित पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर जीत की बधाई दी।


 

संजीव राय (बिल्लू) बने हरहुआ के अध्यक्ष वाराणसी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news