स्कूल चलो अभियान से संबंधित स्लोगन्स (2023-24)
*स्कूल चलो अभियान से संबंधित स्लोगन्स (2023_24)*
*राव साहब*✍️
**************************
1- सब पढ़े, सब बढ़े.
2 – सब शिक्षित होंगे, देश विकसित होगा ।
3 – सर्व शिक्षा अभियान का यही है कहना, पढने जाए सभी भाई बहना.
4 – अगर बच्चो से करते है प्यार, फिर उनको दो शिक्षा का अधिकार.
5.हर बच्चे का यही नारा है शिक्षा का अधिकार हमारा है.
6 – अगर बेटियों को नही पढाओगे, तो फिर कहा से पढ़ी लिखी बहु लाओगो.
7 – आओ ज्ञान का दीपक जलाये, सब बच्चो को शिक्षित बनाये.
8 – पढ़े, पढाये, देश को उन्नत बनाये.
9 – देश बनेगा तभी महान, जब पढ़ेगा लिखेगा इन्सान.
10 – बेटियों का मान बढ़ाये, हर बेटी को शिक्षित बनाये.
11 – घर में खुशिया लाना है तो हर बच्चे को पढ़ाना है.
12 – जिस घर में होता शिक्षा का मान, फिर उस घर पर होता लोगो का अभिमान.
13 – दीप से दीप जलाये, आओ मिलकर सबको शिक्षित बनाये.
14 – हम सबका यही है कहना, अब अनपढ़ बनकर कभी न रहना.
15 – आओ मिलकर कदम बढ़ाये, देश के सभी बच्चो को शिक्षित बनाये.
16 – हम सबका है यही नारा, पढ़े लिखे समाज हमारा.
17 – चारो तरफ ज्ञान का प्रकाश फैलाये, आओ मिलकर सबको शिक्षित बनाये.
18- शिक्षित बने, सशक्त बने.
19 – शिक्षा का होता कोई नही मोल, शिक्षा से बन जाये जीवन और भी अनमोल.
20 – सब घर आंगन का सपना
पढ़ा लिखा हो घर अपना
21 – शिक्षित व्यक्ति की यही है पहचान, हर जगह समाज में मिले उसको सम्मान.
22 – जब होगा शिक्षा का वास, तभी तो होगा देश का विकास.
23 – जो लोग पढ़ नही पाते, अक्सर आगे चलकर जीवन में पछताते.
24 – भले ही दो रोटी कम खाए, लेकिन बच्चो को शिक्षित जरुर बनाये
25 – एक बेटी को पढ़ाना, मतलब दो घरो को शिक्षित बनाना.
26 – बेटी बेटा में ये कैसा फर्क, सबको मिले एक समान शिक्षा का हक
27 – सर्व शिक्षा है ये अभियान, जहा मिले सबको बेसिक शिक्षा का ज्ञान.
28 – अगर करते है शिक्षा का मान, शिक्षा से मिले आपको हर जगह सम्मान
29 – शिक्षा एक ऐसा धन है जिसे कोई चुरा नही सकता.[
30 – शिक्षा और ज्ञान एक ऐसा धन है जिसे जितना खर्च करो उतना ही बढ़ता है.
31 – कोई न छूटे इस बार, सबको मिले शिक्षा का अधिकार.
32 – ना करना ऐसा कभी अज्ञानता का भूल, हर बच्चे को भेजना जरुर स्कूल.
33 -जहा शिक्षा और ज्ञान का दीपक जलता, वहा कभी अज्ञानता का अंधकार नही पलता
34 – उठ जाओ सभी नर- नारी, अपने बच्चो को स्कूल भेजने को कर लो तैयारी.35 – परिवार में खुशियाँ लाना है तो सभी बच्चो को पढ़ाना है.
36 – हम सबकी यही पुकार, शिक्षा है सबका अधिकार.
37 – शिक्षा से अज्ञानता को भगायेंगे, हर बच्चे को अब शिक्षित बनायेगे
38 – हम सबका यही नारा, पढ़े लिखे बच्चा हमारा.
39 – आओ हम सब मिलकर बच्चो को पढाये, बच्चो को स्कूल भेजकर शिक्षा अभियान को सफल बनाये
40 – अगर एक भी बच्चा स्कूल जाने से छुटेगा, फिर शिक्षा अभियान का संकल्प टूटेगा
41.लड़का लड़की है सब एक समान, इनके शिक्षित होने से बनेगा देश महान.
42 – हर घर में ज्ञान का चिराग चलेगा, जब हर बच्चा स्कूल चलेगा.
43 – नारी हो या नर, सभी बने साक्षर
44 – खुद भी पढ़े, दुसरो को भी पढाये, देश को शिक्षित बनाये.
45 – भाषा गणित का ज्ञान
वह कर सकेगा अभिमान
46 – बड़े बुजुर्गो का यही है कहना, शिक्षा से तुम दूर न रहना
47 – शिक्षित परिवार, सुखी परिवार
48 – शिक्षित परिवार, सुखी जीवन का आधार
49 – घर घर में दीप जलाओ, अपने बच्चो को स्कूल पढाओ
50 – रोटी कपड़ा और मकान, इसके बाद शिक्षा से ही बनेगा देश महान ।