गुरूजनो के लिए नई मुसीबत, अब डीबीटी के लिए छात्रो का आधार बनवाना नही होगा आसान, अब कई गुना ज्यादा मेहनत करना होगा आधार बनवाने मे, जाने
अब शिक्षको को छात्रो का आधार बनवाना अब आसान नही होगा। आधार बनवाने के लिए अब इन डाकुमेंट की पड़ेगी आवश्यकता। जिस स्कूल के बच्चो का आधार कम बना है उन शिक्षको के लिए तो यह आदेश मुसीबत से कम नही है। इस समय यूपीबोर्ड की परीक्षा चल रही उसी बीच मे ये मुसीबत, शिक्षको का अभाव और काम ज्यादा। यू—डायस की भी फीडिंग भी इसी समय। जहां एक ओर यूपीबोर्ड के परीक्षा मे लगी है शिक्षको की ड्यूटी और उपर से ये परेशानी। इस कारण से शिक्षको की मुसीबत ज्यादा बढ़ गयी है।
आधार बनवाने के लिए इन डाकुमेंट की आवश्यकता पड़ेगी। नीचे दिये गये चित्र को देखे