Latest Updates|Recent Posts👇

20 January 2023

UPTET SUPER TET नोटिफिकेशन जल्द, जानें कौन कर सकेगा अप्लाई

 UPTET SUPER TET नोटिफिकेशन जल्द, जानें कौन कर सकेगा अप्लाई


उत्‍तर प्रदेश Uttar Pradesh बेसिक शिक्षा बोर्ड जल्‍द ही यूपी सुपर टीचर एलिजिबिलिटी टेस्‍ट (UP Super TET 2023) के लिए नोटिफिकेशन notification जारी करने वाला है. सुपर टीईटी super Tet नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे उम्‍मीदवारों के लिए जल्‍द ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी. इच्‍छुक उम्‍मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन notification देख सकेंगे और अपना आवेदन दर्ज कर सकेंगे।

सुपर टीईटी super TET परीक्षा Exam के माध्‍यम से राज्‍य के सरकारी स्‍कूलों school में प्राथमिक और उच्‍च प्राथमिक स्‍तर पर शिक्षक पदों पर भर्ती की जाएगी. सुपर टीईटी परीक्षा Exam के लिए वे ही उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं जो यूपी टीईटी (UP TET)/ सीटीईटी (CTET) परीक्षा क्लियर कर चुके हैं. ये सुपर टीईटी Tet परीक्षा Exam के लिए एक अनिवार्य योग्‍यता है।



कौन कर सकता है अप्‍लाई

यूपी टीईटी UP TET या सीटीईटी परीक्षा पास उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं. उम्‍मीदवार की आयु 21 वर्ष से 40 वर्ष Years के बीच होनी चाहिए. हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार, आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को अधिकतम आयुसीमा में छूट भी दी जाएगी. उम्‍मीदवार किसी भी विषय से ग्रेजुएट होने के साथ ही बीएड BED डिग्री धारक होना भी जरूरी है।


UPTET SUPER TET नोटिफिकेशन जल्द, जानें कौन कर सकेगा अप्लाई Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news