Latest Updates|Recent Posts👇

03 January 2023

 मानव संपदा पोर्टल पर लॉगिन प्रारंभ हो गया है, अवकाश आवेदन सहित समस्त कार्य अब किए जा सकते हैं।  

 मानव संपदा पोर्टल पर लॉगिन प्रारंभ हो गया है,  अवकाश आवेदन सहित समस्त कार्य अब किए जा सकते हैं।  


 

 1️⃣पेरोल के लिए लगभग 12500 विद्यालयों से अटेंडेंस लॉक करना शेष था जिन्हें *कल दोपहर 12:00 बजे से रात 10:00 बजे तक* अटेंडेंस लॉक करना होगा। 

 2️⃣ उसके बाद दिनांक *4 और 5 जनवरी को बीआरसी स्तर से* वेरिएशन बनाकर AO ऑफिस को भेजा जाना होगा।  

3️⃣ दिनांक *6 जनवरी से वित्त लेखा अधिकारी स्तर से* ट्रांजैक्शन फाइल जनरेट कर ट्रेजरी को वेतन भुगतान हेतु भेजी जा सकेंगी।  

*Rohit Tripathi* APD, SAMGRA

 

पैरोल भरे अथवा ​वेतन बिल आसानी से इस लिंक के माध्यम से करे

 मानव संपदा पोर्टल पर लॉगिन प्रारंभ हो गया है, अवकाश आवेदन सहित समस्त कार्य अब किए जा सकते हैं।   Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news